बीकानेर बना हथियारों की मंडी सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट के बाद जीवणनाथ बगीची के पास से किया गिरफ्तार



THE BIKANER NEWS:- : बीकानेर धीरे-धीरे अवैध हथियार की मंडी बनता जा रहा है। कुछ युवक बाहर से बड़ी संख्या में अवैध हथियार लाकर बीकानेर में बेच रहे हैं। कुछ रुपयों का फायदा कमाने के लिए इन हथियारों की सोशल मीडिया पर मार्केटिंग हो रही है। बीकानेर पुलिस ने इसी रिपोर्ट के आधार पर कुछ युवकों को दबोचा है, हालांकि इसके बाद भी हथियार रखने वाले युवक बड़ी संख्या में खुले घूम रहे हैं।
बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के नेतृत्व में ऐसे ही युवकों की धरपकड़ के लिए फिर से अभियान शुरू किया गया है। नयाशहर पुलिस और एसपी की डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि अनिल बिश्नोई नामक एक युवक को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया है। पुलिस को शक है कि अनिल बिश्नोई ही बीकानेर में हथियारों की खरीद फरोख्त करता है।
पुलिस ने जिन तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, उनमें बाबूलाल मूंड, मुकेश बिश्नोई, इंद्रजीत उर्फ विराट को गिरफ्तार किया है। बाबू लाल मूंड के कब्जे से पुलिस को तीन जिंदा कारतूस मिले हैं। मुकेश बिश्नोई से पुलिस को एक अवैध देसी पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस मिले हैं। नापासर के गुंसाईसर छोटा निवासी इंद्रजीत उर्फ विराट ब्राह्मण से एक अवैध देसी पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। इंद्रजीत को नयाशहर पुलिस ने जीवणनाथ बगीची के पास से गिरफ्तार किया है। इन तीनों से दो देसी पिस्टल के साथ 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
साइबर टीम की नजर
बीकानेर में संदिग्ध युवकों के मोबाइल नंबर से साइबर पुलिस नजर रख रही है। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले अधिकांश फोटो व वीडियो को साइबर टीम लगातार देख रही है। ऐसे में इन युवकों द्वारा हथियारों की मार्केटिंग पर भी पुलिस की नजर है। जैसे ही कोई हथियार खरीद-फरोख्त करता है, वैसे ही पुलिस उन्हें दबोचने का काम कर रही है। साइबर टीम के उप निरीक्षक संजय सिंह और दीपक यादव की इस गिरफ्तारी में भी खास भूमिका रही।