शहर की इस महाविद्यालय के कार्मिक कल से करेंगे दो घंटे का पैनडाउन हडताल

अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में महाविद्यालय स्थापना वर्ष से अशैक्षणिक कार्मिक श्रमआपूर्तिकर्ता/निविदा के माध्यम से कार्य कर रहे । महाविद्यालय प्रशासन द्वारा समय-समय पर श्रम आपूर्तिकर्ता/निविदाकर्ता को बदला जा रहा है लेकिन कार्मिक यही लम्बे से कार्य कर रहे है। वर्तमान में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय नवानिया और पशुधन अनुसंधान केंन्द्र वल्लभनगर में निविदा आधार पर कार्यरत अशैक्षणिक कार्मिकों को संविदा आधार पर नियुक्ति देने हेतु कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 02.02.2023 को महाविद्यालय में लम्बे समय से श्रमआपूर्तिकर्ता के माध्यम से कार्यरत अशैक्षणिक कार्मिकों द्वारा पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय नवानिया और पशुधन अनुसंधान केंन्द्र वल्लभनगर के तर्ज पर संविदा / नियमित किये जाने की आवश्यक कार्यवाही करवाने हेतु प्राचार्य अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है। साथ ही कल दिनांक 03.02.2023 से महाविद्यालय में अपनी इस मांग को पूरा करवाने हेतु अशैक्षणिक कार्मिकों द्वारा दो घंटे का पैनडाउन हडताल करने का फैसला लिया गया है। जिसकी सूचना भी प्राचार्य महोदय को दे दी गयी है। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के कार्मिकों की इस मांग को समयबद्ध रूप से पूर्ण नही किया गया तो कार्मिकों द्वारा उक्त आंदोलन को तेज किया जायेगा।