बाफना स्कूलः अभिनेता सुधीरपांडे ने की विद्यार्थियों की सराहना



THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। बाफना स्कूलः अभिनेता सुधीरपांडे विद्यार्थियों से हुए रूबरू
बीकानेर | म्यूजिक की ताल पर थिरकते कदम, फिल्मी गीतों को गिटार की जुगलबंदी के साथ पेश करते युवा कंठ और उनसे रूबरू होने, बातचीत करने और उनकी सराहना करने आए नजारा था बाफना स्कूल में 10वीं और 12वीं बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सुधीर पांडे। ये
क्लास के विद्यार्थियों के लिए आयोजित फेयरवेल पार्टी का जिसके मुख्य अतिथि जाने माने फिल्म अभिनेता सुधीर पांडे और स्पेशल गेस्ट ओईपीएस देवेंद्र बिश्नोई थे।
फेयरवेल पार्टी में स्कूल के कुल 1000 में विद्यार्थियों ने भाग लिया फेयरवेल पार्टी में

  1. विद्यार्थियों द्वारा नृत्य और संगीत के अनेक
    रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें बॉलीवुड
    फिल्मी गीतों पर रेट्रो डांस, कंटेमपरेरी डांस,
    राजस्थानी लोक नृत्य, कैटवॉक और फिल्मी
    गीतों का गायन मुख्य था। प्रतिभागी
    विद्यार्थियों ने सुर और ताल के साथ
    सधे अंदाज में अपनी प्रस्तुतियों से
    उपस्थित सभी का मन मोह लिया।
    इस अवसर पर मिस्टर और मिस
    पर्सनैलिटी तथा मिस्टर और मिस
    फेयरवेल का इवेंट भी आयोजित
    किया गया जिसमें क्लास 10वीं तथा
    12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
    क्लास 10वीं में मिस्टर पर्सनैलिटी –
    हर्षित आंचलिया, मिस पर्सनैलिटी-
    वैष्णवी श्रीमाली, ‘मिस्टर फेयरवेल-
    लक्ष्य चौधरी, मिस फेयरवेल- दीक्षा
    दुदेजा वहीं क्लास 12वीं के मिस्टर
    पर्सनैलिटी-हेमंत पुरोहित,
    पर्सनैलिटी-शुभ्रा पारीक, मिस्टर
    फेयरवेल-अमन चांडक और मिस
    फेयरवेल-पूर्वी बरडिया विजेता रहे