कोलकाता खबर:- कोलकाता : 100 करोड़ के चिटफंड मामले में तृणमूल नेता सीबीआई के शिकंजे में फंस गये। सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के हुगली जिले के खानकुल ब्लॉक के उपाध्यक्ष प्रवीर चटर्जी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें आरामबाग सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया। यहां आरामबाग सब डिविजनल कोर्ट के जज ने 14 दिनों की जेल हिरासत का आदेश दिया। प्रवीर पर 90 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया गया है। उन्होेंने यह पैसा चिटफंड के नाम पर इकट्ठा किया था। इसमें और भी कई आरोपी हैं। सीबीआई जलपाईगुड़ी से भी जानकारियां जुटा रही है। हालांकि सीबीआई ने उनके खिलाफ सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने कई बार उन्हें तलब किया था लेकिन वह एक बार भी नहीं आए। इसके बाद उनके आवास पर जाकर उनसे पूछताछ की गयी और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ पहले गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। हालांकि वह तृणमूल के कार्यक्रमों से लेकर सभाओं और जुलूसों तक जाते नजर आते रहे थे।
20 अप्रैल 2013 में हुई थी शिकायत
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, 20 अप्रैल, 2013 को ‘भारत कृषि समृद्धि लिमिटेड’ नाम की एक चिटफंड कंपनी के नाम से एक शिकायत दर्ज की गई थी। साथ ही वित्तीय भ्रष्टाचार की जांच में ईडीओ को भी नामजद किया गया था। नतीजा यह हुआ कि 4 जनवरी को उनके अलावा कई लोगों के नाम गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। फिर 13 जनवरी को आरोपी तृणमूल नेता खानकुल में तृणमूल के जुलूस और सभा में सक्रिय रूप से देखा गया था। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ मामला शुरू किया गया। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जल्द ही और कई लोग नपने वाले हैं।