बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स के साथ लूट एवं पान विक्रेता के साथ लूट का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया है। आरोपियों से गुरुवार देर रात तक पुलिस पूछताछ की जा रही थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में श्री हीरा ज्वैलर्स के यहां लूट करने एवं कोतवाली थाना क्षेत्र में मूलसा-फूलसा फर्म के संचालक फूलचंद सेवग के साथ लूट का प्रयास करने के मामले में लूणकरनसर तहसील क्षेत्र निवासी गोविंद एवं छतरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी प्रियजीत को पकड़ लिया गया है। आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली एसएचओ संजयसिंह राठौड़ एवं हवलदार योगेन्द्र की मुख्य भूमिका रही। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात की योजना बनाई। एक दिन पहले दोनों बीकानेर आए थे। रात करीब एक बजकर सात मिनट पर मूलसा-फूलसा की पान की दुकान के आसपास घूमते रहे। करीब तीन बजकर 7 मिनट पर जब फूलचंद सेवग घर के लिए रवाना हुए तो दोनों आरोपी भी तेलीवाड़ा की तरफ बाइक पर पीछे-पीछे चले गए। एक मोड पर मौका पाकर बाइक पानविक्रेता के आगे लगाई और उससे रुपए से भरा थैला लूटने का प्रयास किया। गनीमत रही दुकानदार और उसका साथ सजग हो गए। इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में कमरा लेकर ठहर गए। अगली दोपहर 12 बजे होटल से निकले और बाइक की नंबर प्लेट खोलकर अपने बैग में डाल ली। दोपहर करीब ढाई बजे गजनेर रोड िस्थत श्री हीरा ज्वैलर्स के यहां लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस को कई जगह दबिश देकर दोनों को पकडऩे में सफलता मिली।एएसपी बुड़ानिया ने बताया कि कोतवाली एसएचओ संजयसिंह व हवलदार योगेन्द्र की ओर से आरोपियों को डिटेन करने के बाद सदर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सदर पुलिस ने आरोपियों को रात को ही दबोच लिया। पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।