कोटा में हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरा छात्र,दोस्तों से बात करते वक्त बैलेंस बिगड़ने से जाली तोड़ता हुआ गिरा










राजस्थान खबर:कोटा में एक कोचिंग छात्र की छठी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। स्टूडेंट अपने दोस्तों के साथ बालकनी में बैठा था, जब वे कमरे की तरफ जाने लगे तो एक स्टूडेंट का बैलेंस बिगड़ गया और वह जाली तोड़ता हुआ नीचे गिर गया।

पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि मृतक इशांशु भट्टाचार्य(20) धुपगुरी, जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) का रहना वाला था। वह कोटा के जवाहर नगर इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। शव को महाराव भीमसिंह अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में रखवाया गया है।
अमर सिंह के मुताबिक इशांशु वात्सल्य रेजीडेंसी नाम के हॉस्टल की छठी मंजिल पर कमरा लेकर रहता था। पिछले साल अगस्त 2022 में हॉस्टल आया था। गुरुवार रात को 11:15 बजे अपने तीन दोस्तों के साथ बालकनी में बैठकर बात कर रहा था। कुछ देर बाद चारों दोस्त उठकर जाने लगे। इसी दौरान छात्र उठकर चप्पल पहनने लगा तो उसका बैलेंस बिगड़ गया। पास ही बालकनी में लगी जाली को तोड़ते हुए वह सीधा नीचे जा गिरा।


अमर सिंह ने बताया- हादसे की जानकारी लगते ही दूसरे स्टूडेंट भी मौके पर पहुंच गए। छात्र को तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से स्टूडेंट का चेहरा बिगड़ गया। पुलिस ने उसके घर वालों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
एल्यूमीनियम की कमजोर जालियां यह घटना 10 मंजिला हॉस्टल में हुई है। हर मंजिल की बालकनी में एल्यूमीनियम की जालियां लगाई गई है। साथी बालकनी में बैठने का स्पेस भी है। होस्टल संचालकों ने यहां पर फर्श और जाली के बीच बहुत कम गैप छोड़ा हुआ है। जालियां भी काफी कमजोर है। ऐसे में हल्के से झटके से टूट कर गिरने का डर रहता है। लापरवाही बच्चे की जिंदगी पर भारी पड़ गई।

घटना का सीसीटीवी पुलिस के पास
डिप्टी एसपी अमर सिंह ने कहा- सुसाइड का मामला नहीं है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी है। इसमें बच्चा असंतुलित होकर गिरता नजर आ रहा है।