THE BIKANER NEWS:- जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स तीरन्दाजी प्रतियोगिता में रा उ मा विद्यालय भोलासर के छात्र पवन गाट ने जोडीदार के साथ कम्पाउंड मिक्स टीम स्पर्धा ने इस जोड़ी ने फाइनल में महाराष्ट्र की जोड़ी को 152 के मुकाबले 156 के अंकों से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्कूल व बीकानेर का नाम रोशन किया। शाला के प्रधानाचार्य नरेश पोपली, शारीरिक शिक्षक अनिल चांगरा, उमेश बोहरा, मनफूल सियाग,राज कुमार गोदारा ने पवन को बधाई व उज्ववल भविष्य की कामना प्रेषित की।


