THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। । शहर में अपराध दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है। हालात यह है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि सरेआम गोली चलाने,सरिया से मारपीट जैसी घटनाएं हो रही है। अभी कुछ दिन पहले भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी का मामला नयाशहर थाने में दर्ज हुआ है। बिस्सों के चौक निवासी अशोक कुमार व्यास(फंनु) ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि रात नकाबपोश बदमाशों ने घेरकर उस पर लाठियों व सरियों से हमला बोल दिया और कहा कि आज फनुडे को छोड़ेंगे नहीं, जान से मार देंगे। रात आठ बजे बी के स्कूल के पास श्रीराम बुक सेन्टर के पास आरोपी मुख जी उर्फ खान साहब व चार पांच अन्य लडक़े जिन्होंने अपना चेहरा छिपा रखा था। मोटर साइकिलों पर बैठकर आये और अशोक को घेर लिया था। FIR दर्ज करवाए आज 9-10 दिन हो गये है लेकिन मुख्य अभियुक्त साहिल और भवानी अभी भी पुलिस की पहुच से दूर है हालांकि उसके पिता और एक अन्य को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है लेकिन उन दोनों की कोई खबर नही लगा पा रही है है जिस से अभी भी भय बना हुवा है।उमीद करते है पुलिस प्रसाशन जल्द से जल्द दोनों को पकड़कर उचित कार्यवाही करेंगे