श्री प्रेम बाईसा क्रिकेट प्रतियोगिता,उमेश बोहरा की गेंद पर पवन जोशी ने शॉट खेलकर किया सुभारम्भ




THE BIKANER NEWS:- 9वी श्री प्रेम बाईसा क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का सुभारम्भ आज दिनांक 4/2/23 को भोलासर गांव के मैदान पर श्री पवन जोशी सरपंच प्रतिनिधि,श्री चतर सिंह पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, श्री उमेश बोहरा,राजकुमार गोदारा, अनिल चांगरा के आथित्य में हुवा। मैच का सुभारम्भ उमेश बोहरा अध्यापक रा उ मा विद्यालय ने बाल डालकर व चतर सिंह व पवन जोशी ने बेट से मारकर किया। आयोजन सचिव रविन्द्र सिंह के अनुसार कुल 32 टीम भाग ले रही है । भानुप्रताप सिंह व नरेंद्र सिंह के अनुसार उद्घाटन मुकाबला भोलासर की भवानी क्लब व जगदम्बा क्लब के बीच हुवा जिसमे भवानी क्लब ने मैच 5 विकेट से जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया।मूल सिंह व सहदेव सिंह के अनुसार दूसरा मुकाबला हाडला भाटियान व शीशा गांव के बीच हुवा जिसमे हाडला ने 35 रन से मैच जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया। सुमेर सिंह व राजू सिंह के अनुसार तीसरा मुकाबला अक्कासर व हाडला जूनियर के बीच हुवा जिसमे अक्कासर ने अच्छी बोलिंग के बल पर हाडला जूनियर को 7 विकेट से परास्त कर अगले राउंड में प्रवेश किया। आयोजन सचिव रविन्द्र सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट सभी ग्रामवासियो के सहयोग हो रहा है।