THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।
राजस्थान के सभी अनुदानित समायोजित शिक्षाकर्मियों को पुरानी पेंशन योजना-ओपीएस का लाभ मिलना चाहिए । अनुदानित समायोजित शिक्षाकर्मी संगठन के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व प्राचार्य, चिंतक व लेखक प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी ने इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को एक मांग पत्र प्रेषित किया है । इस पत्र में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पुरानी पेंशन लागू करने पर उनका आभार व्यक्त किया है । साथ ही यह मांग की गई है कि राजस्थान के समस्त अनुदानित समायोजित शिक्षाकर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जन चाहिए । मांग पत्र में इसके लिए पुरानी सेवाओं को जोड़ने हेतु नियमों में आगामी राज्य के बजट में आवश्यक संशोधन किए जाने का अनुरोध भी किया गया है ।