हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत बी ब्लॉक द्वारा गोपेश्वर बस्ती में की पदयात्रा




शहर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मनोज चौधरी ने बताया कि आज हाथ से हाथ जोड़ अभियान के तहत गोपेश्वर बस्ती खेतेश्वर बस्ती हरिराम जी मंदिर महावीर चौक कुम्हारों की मोड़ हैदरी मस्जिद तक की पदयात्रा बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमित कोचर ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ अभियान के तहत राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बीकानेर पश्चिम के विधायक बी डी कल्ला ने शिव पार्वती मंदिर से पदयात्रा शुरू की और लोगों से मुलाकात की साथ में कांग्रेस के द्वारा बीकानेर की जनता के लिए किए गए कार्यों का पेमपलेट भी वितरण किया डॉ कल्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा गरीबों की सोचती है इसलिए बिजली बिल 50 यूनिट तक माफ चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे भारत में एक मिसाल बना है कांग्रेस सरकार की बहुत सी योजनाएं हैं जो गरीब लोगों मजदूर दलित किसान हितेषी है डॉ कल्ला का भगतसिंह यूथ क्लब द्वारा साफा पहना कर स्वागत किया हरिराम मंदिर सेवा समिति द्वारा हरिराम मंदिर के पास स्वागत किया कुम्हरो कि मोड़ पर लोगो ने स्वागत किया लोकसभा प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल ने कांग्रेश की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की मुहिम मानते हुए लोगों से मुलाकात की इस पदयात्रा में पूर्व यूआईटी अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद पूर्व पार्षद हजारी देवड़ा त्रिलोकी कला पार्षद सुशील सुथार हंसराज बिश्नोई मुजीब खिलजी अकबर खड़ी मनीष नाहटा टीकूराम मेघवाल ताहिर हुसेन भीखाराम मेघवाल उमा सुथार जेठमल कोचर रवि कल्ला श्रीभा जयदीप जावा आशाराम अशोक कोठारी पार्टियाशी सूरत गुलाब सोनी अली गुजर राजेश चावरिया कारण चौधरी धनपत बोथरा सुमित जोशी मुना भदानी कनक चोपड़ा मनोज किराडू शिव गहलोत कैलाश गहलोत मनीष चौधरी किशन तंवर लाल गहलोत अनवर अजमेरी राहुल जदुसांगत अमान अहमद बलराज नायक हरिशंकर नायक जुगल गहलोत मिलान गहलोत विनोद जोशी राम जी पंचारिया सरदराम चौधरी आशा देवी स्वामी मुमताज शेख पाबुराम नायक गोवर्धन लाल मीणा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मदन महाराज दिलीप बांठिया गोवर्धन लाल कुकना धनसुख आचार्य अनवर अजमेरी हारून राठौड़ राम किशन भादू नरेंद्र सोनी रूपा राम गोदारा रामनिवास गोदारा नवदीप गहलोत पिंकी देवी सुराणा आदि कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा की।