कोलकता:-डॉक्टरी की परीक्षा में भी ‘नकल’ का मामला

कोलकाता खबर:- कोलकाता : डॉक्टरी की परीक्षा में भी ‘नकल’ की गयी। कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फर्स्ट ईयर की फिजियोलॉजी की परीक्षा सोमवार को थी। इस परीक्षा में डॉक्टरी के एक वर्ग स्टूडेंट्स के खिलाफ नकल करने का आरोप लगा। परीक्षा में नकल पकड़ने के लिए जयंत सरकार नाम के एक डॉक्टर को इनविजिलेटर की जिम्मेदारी से हटाने का भी आरोप है। कोलकाता मेडिकल कॉलेज के जिस कमरे में परीक्षा थी, इसके पीछे ही इनविजिलेटर का कमरा और पास में शौचालय है। सोमवार की दोपहर शौचालय के पीछे नकल के कागज पड़े हुए पाये गये। किताबों के पन्नों का माइक्रो जेरॉक्स कर लाया गया था जो खिड़की के ऊपर रखे हुए थे।