भूकंप के तेज झटको से फिर हिली तुर्की की धरती, 24 घंटे में चौथा झटका




दुनिया:- तुर्की में मंगलवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 थी। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भूकंप के तीन तेज झटके लगे थे, इनमें से पहला भूकंप सुबह 4 बजे 7.8 तीव्रता का आया। सोमवार को तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप ने देश में भारी तबाही मचाई है। तुर्की में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4000 पार हो गई है।
अनादोलू एजेंसी ने मंगलवार को आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप में कम से कम 15,834 लोग घायल हुए हैं।
तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहारनमारस में स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और कहारनमारस प्रांत में स्थानीय समय दोपहर 1:24 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप फिर आया था।