दस्ताकारों एवं लघु उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित




राज्य सरकार द्वारा राजस्थान जिले में दस्ताकारों एवं लघु उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य कलस्टर विकास कार्यक्रम के तहत संभाग स्तरीये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बीकानेर उद्योग संघ कार्यालय रानी बाजार, औद्योगिक क्षेत्र, बीकानेर में दिनांक 07 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से किया गया । कार्यालय आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, जयपुर से श्री राजेन्द्र सेठिया सयुंक्त निदेशक, उद्योग ने कार्यशाला में राज्य कलस्टर विकास कार्यक्रम में एमएसएमई सीडीपी योजना पर प्रकाश डालते हुए बतलाया तमिलनाडू, हैदराबाद एवं कर्नाटक राज्य के लघु उद्यमियों द्वारा इसका बहुतायत में लाभ लिया जा रहा है जिससे वहां के लघु उद्यम को गति मिली है। उद्योग विभाग द्वारा राजस्थान में ईवी कन्सलटेंट एडवाईजरी सर्विस कम्पनी
की सहायता लेकर कलस्टर विकास कार्यक्रम को गति दी जा रही है। यह एडवाइजरी कम्पनी राज्य में स्थापित होने वाले कलस्टर की डाईग्नोस्टिक स्टेडी एवं डीपीआर बनाने में एसपीवी की निशुल्क मदद करेगी। श्रीमति मंजू नैण गोदारा, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, बीकानेर द्वारा संभाग से उपस्थित महाप्रबन्धक,जिला उद्योग केन्द्र एवं उद्यमियों को बतलाया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राज्य कलस्टर विकास कार्यक्रम के तहत संभाग स्तरीये जागरूकता शिविर के माध्यम से दस्ताकारों / लघु उद्यमियों को करने हेतु न्यूनतम 10 उद्यमी साथ मिल कर एमएसएमई सीडीपी योजना में 10 करोड रूपये तक का कलस्टर विकास कार्यक्रम के तहत कॉमन फैसेलिटी सेंटर स्थापित कर विश्वस्तरीय उत्पाद की गुणवत्ता एवं बडे उद्योगों के उत्पाद की दरों की प्रतिस्पर्धा के अनुरूप अपना उत्पाद तैयार कर सकते हैं।श्री विकास तिवारी, हैड, ईवी कन्सलटेंट एडवाईजरी सर्विस कम्पनी द्वारा एमएसएमई सीडीपी योजना में एसपीवी गठन एवं डाईग्नोस्टिक स्टेडी एवं डीपीआर बनाने एवं अनुदान बारे में तथा किसी प्रकार आवेदन किया जा सकता है विस्तृत रूप से बतलाया ।
श्री हरीश मित्तल, महाप्रबन्धक श्रीगंगानगर द्वारा गंगानगर जिले में किन्नू उत्पाद के कलस्टर की संभावना पर चर्चा की गई। श्री नानूराम, महाप्रबन्धक, ने सरदारशहर, रतनगढ एवं चुरू में कलस्टर विकास की संभावना पर चर्चा की गई।
श्री डी.पी.पच्चीसिया, अध्यक्ष, बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा बीकानेर जिले में ज्वैलरी, रंगाई छपाई कलस्टर की डाईग्नोस्टिक स्टेडी करवाने तथा रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र का आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु इन्फ्रा स्ट्रेक्चर कार्यक्रम के तहत रीको के माध्यम से डाईग्नोस्टिक स्टेडी करवाने हेतु चर्चा की गई। श्री महेश कोठारी, अध्यक्ष, करणी उद्योग संघ एवं श्री प्रशांत कंसल, अध्यक्ष बीछवाल उद्योग संघ ने करणी एवं बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में स्वीकृत CETP के बारे में चर्चा करते हुए बतलाया कि स्वीकृत CETP राशि का 80 प्रतिशत तक भवन पर ही लग जाऐगा जबकि योजना में 25 प्रतिशत तक का ही प्रावधान हैं। श्री धमेन्द्र बुढानिया, अध्यक्ष,प्लाईवुड एशोसियेशन,चुरू ने चुरू में वूडन हैण्डीक्राफ्ट एवं सरदारशहर में वूडन फर्नीचर कलस्टर की विपुल संभावनाओं पर चर्चा की गई।
कार्यशाला में उद्योग विभाग के श्री सुरेन्द्र कुमार, उपनिदेशक श्री शेरसिंह तंवर, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री राजूराम एवं उरमूल रंगसूत्रा, जय भैरव वैल्फयर सोसयाटी, शान्तिमैत्री संस्थान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।