इमरान हाश्मी,जैक्लीन ने जुनागढ़ में किया शूट,इंस्टाग्राम पर लिखा LOVE YOU BIKANER




THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।हाल ही बीकानेर पहुंचे इमरान हाश्मी और जैक्लीन फर्नांडीज़ ने अपनी आने वाली फिल्म “सेल्फी” के लिए एक दिन का बीकानेर का शूट पूरा कर मुंबई रवाना हो गए ! यह पूरा शूट 4 स्थानों पर जूनागढ़ के अंदर ही शूट किया गया ! शूट के बाद रात को जूनागढ़ के बाहर अपने चाहते सितारों को देखने लोगों की भीड़ इक्कठा हो गयी तो जैक्लीन भी अपनी वैनिटी से बाहर आयी और अपना हाथ हिलाकर अपने फेन्स का अभिवादन स्वीकार किया जिसका VDO जैक्लीन फर्नांडीज़ ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया !ए एम फिल्म्स प्रोडक्शंस राजस्थान के लाइन प्रोडूसर आयुष मोदी ने बताया की काफी समय बाद बीकानेर में बड़े सितारों का आना हुआ है ! इसी प्रकार उन्होंने यह भी कहा की इस साल बीकानेर में 3 से 4 बड़े सितारों की बॉलीवुड फ़िल्में, गाने और एक साउथ फिल्म का भी शूट होना प्रस्तावित है !
ए एम फिल्म्स प्रोडक्शंस के PRO हसन खान ने बताया की बीकानेर में शूट होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है और यहाँ की सभ्यता और संस्कृति का भी प्रचार प्रसार होता है!