THE BIKANER NEWS:- बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में एक किसान के साथ ठगी की घटना सामने आई है जानकारी के अनुसार देसलसर गांव में रामकिशन सोनी से विद्युत विभाग के करमचारी बंन कर ₹77 हजार की ठगी की गई है बताया जा रहा है कि पीड़ित के कषि नलकूप का नया कनेक्शन करने की आड़ में बदमाशों ने दो अलग-अलग बैंक के खातों से ₹77 हजार उड़ा लिए पीड़ित रामकिशन ने इस बारे में नोखा पुलिस व बीकानेर साइबर सेल में अपना परिवाद दिया है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी