सफाई व्यवस्था की पोल खोलता ये नजारा

एक तरफ कलेक्टर और आयुक्त महोदय बीकानेर को स्वच्छ और साफ बनाने मे खुद लगे हुए है साथ संबंधित अधिकारियो को आदेश भी दिए गए है।दूसरी और शहर मे कई जगह पर नाले टूटे होने के कारण न केवल उस मोहल्ले के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि राहगीरों को आने जाने मे परेशानी होती है।

ऐसा ही एक दृश्य बेसिक स्कूल के समीप देखा जाता है।यहाँ स्थित नाला जाम होने से दूषित पानी आम रास्ते पर एकत्रित हो गया है। इस कारण राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है।यह रास्ता बेसिक स्कूल से पुष्करण स्टेडियम की और जाता है। समीप ही पुराना नाला है, जो जाम होने से दूषित पानी इस मार्ग पर भर जाता है। नालियों के जरिए लोगों के घरों तक पानी की सीलन पहुंच रही है।राहगीरों के अनुसार यह मार्ग आए दिन दुषित पानी से जाम रहता है। इन दिनों विवाह समारोह की धूम है, लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है मोहल्ले के लोगों ने इस संबंध में निगम के अधिकारियों से सम्पर्क किया लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ।