भाजपा ने हमेशा देश के साथ गद्दारी की आजादी से पहले भी और अब आजादी के बाद भी – खुंटिया



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।

केंद्र सरकार के द्वारा निजीकरण की आड़ में देश को गुलामी में धकेलने का प्रयास,

बीकानेर 9 फरवरी- हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पदयात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर से प्रारंभ की गईं रास्ते भर में कांग्रेस के नेता आम जनता को भाजपा की असलियत और राहुल गांधी के संदेश को देते हुए सच्चे देश भक्त और गद्दारों के बीच का फर्क समझाते चल रहे थे
पदयात्रा का रास्ते भर में भव्य स्वागत हुआ
पदयात्रा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव आर सी खुटिया ने आज की पदयात्रा के समापन पर कहा की भाजपा ने सदा देश से गद्दारी की आजादी से पहले भी और आज तो सबके सामने है की अपने फायदे के लिए उसको जनता के नुकसान की चिंता नही है उसके लिए सत्ता महत्वपूर्ण है ना की भारतीय संस्कृति और संप्रभुता वाला देश

  काबीना मंत्री डॉक्टर बुलाकीदास कल्ला ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार ने हमेशा देश की आम जनता की तकलीफों में इजाफा किया है उसके लिए अपनी समस्या समाप्त होना आवश्यक है बदले में देश की आम जनता और उसकी कमाई को किसी भी स्तर तक कुचलने से उसको परहेज नहीं है
          जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की भाजपा के अलोकतांत्रिक और सोहार्ध के वातावरण को खत्म करने की कोशिश के बीच आज भी जो सबसे बड़ा रोड़ा है वो कांग्रेस है क्योंकि कांग्रेस इस देश के लिए लड़ना और दुश्मनों को खदेड़ना अच्छे से  जानती है आज ये माहौल है की भाजपा निरंकुश होती जा रही है उसको लगता है की अब कोई नही है जो उसको देश बेचने से रोक सके लेकिन भूल जाती है कांग्रेस इस देश की रगो में बसी है जब तक वो हो देश का बाल भी बांका नहीं हो सकता

 प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा की कांग्रेस का एक एक सिपाही भाजपा के सामने खड़ा है और जल्द ही पूरे देश में भाजपा का असली चेहरा सामने आ जाएगा
    आज की सभा की प्रदेश से प्रभारी श्री शंकर गंगायच राज्य मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा ने भी संबोधित करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया

आज की पदयात्रा में चारो ब्लॉक अध्यक्ष, महिला, युथ, सेवादल, एनएसयूआई, प्रकोष्ठ और विभागों के अध्यक्ष, पार्षद पार्षद प्रत्यासी, और कांग्रेस विचारधार से जुड़े कार्यकर्ता और आम जन बड़ी संख्या में शामिल थे
प्रेषक