बीकानेर | व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र मेंमहिला के गले से बाइक सवार युवक सोने की चेनछीनकर भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीऔर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरेखंगालने शुरू किए। व्यास के अनुसार घटना व्यासकॉलोनी सेक्टर नं. पांच में हुई। जहां बाइक पर सवार होकर दो युवक झपटा मारकर महिला के गले से सोनेकी चेन तोड़कर ले गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवीफुटैज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर पकड़नेमें जुटी हुई है ।


