विपक्ष के हंगामे के बीच सदन 12 बजे तक स्थगित



राजस्थान खबर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में जैसे ही बजट पढ़ना सुरु किया विपक्ष ने हंगामा किया और कहा कि ये पुराना बजट पढ़ रहे है और बजट लीक किया हुवा है। स्पीकर महोदय विपक्ष को चेतावनी भी दी और शांति ब बनाये रखने की अपील की फिर भी हंगामा चलता रहा और सदन की कार्यवाही 12बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी