बीकानेर। बीकानेर में देर रात को युवक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। युवक ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई, ऐसे में बदमाशों का गुस्सा गाड़ी पर टूट पड़ा। बदमाशों ने पाइप व सरियों से गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। दरअसल, यह मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां बीती रात गोलियां चली है।इस आशय की रिपोर्ट बाबा रामदेव टेंट रानीबाजार के सामने रहने वाले सलमान पंवार पुत्र मंजूर अली ने अलताफ भुट्टो, सीताराम कस्वां, पवन विश्नोई, साजिद, सिकन्दर व आइदान पर आरोप लगाया है। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक बैगराज ने बताया कि सलमान पंवार अपने साथी भुट्टा का बास निवासी सलमान पुत्र अनवर अली के साथ 08 फरवरी की रात को तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे के आसपास जा रहा था। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि भुट्टों का चौराहा मेजर पूर्णसिंह के डेर के पास बिना नम्बर की कैम्पर गाड़ी में सवार होकर बदमाश आये। अल्ताफ भुट्टा, पवन विश्नोई व सीताराम कस्वां के हाथ में पिस्टल, साजिद, सिकन्दर व आईदान के हाथ में लोहे के पाइप व लोहे के सरिये थे। आरोप है कि आरोपियों ने इन दोनों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। दोनों ने भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी पर सरियों व पाइप से धावा बोल दिया तथा गाड़ी को टक्कर मार बिना नम्बर की गाड़ी में सवार होकर भाग गये। गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


