कोलकाता खबर:- मारवाड़ी युवा मंच रिसड़ा शाखा द्वारा सेवक संघ योगा परिवार के संयुक्त तत्वाधान में स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 12 फरवरी 23 को रिसड़ा माहेश्वरी भवन में रखा गया है,शिविर में200 यूनिट संग्रह का लक्ष्य रखा गया है
सचिव अभिषेक करनानी बताया की नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस लिए सभी से निवेदन है रक्तदान करे।


