THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।चिल्ड्रन लिटरेचर एंड कल्चरल फेस्टिवल आज से:राज्य के कई जिलों से बीकानेर पहुचे स्टूडेंट्स, कोई कथक सीखेगा तो कोई ड्रामा में एक्टिंग
बच्चों को साहित्य और संस्कृति से जोड़ने के लिए बीकानेर में पांचवीं बार चिल्ड्रन लिटरेचर एंड कल्चर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। अब तक ये आयोजन बीकानेर जिले के स्टूडेंट्स के लिए होता था लेकिन पहली बार इसमें राजस्थान के कई जिलों से स्टूडेंट्स पहुंच रहे हैं। आयोजन दस से बारह फरवरी तक अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में होगा।
संगीत नाटक अकादेमी नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित हो रहे इस अनूठे कार्यक्रम में संगीत, ड्रामा, पेंटिंग, कार्टूनिंग सिखाई जाएगी। कई बच्चे भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही फिल्म प्रदर्शन भी किया जाएगा। पहली बार संगीत और नृत्य को इस आयोजन का हिस्सा बनाया गया है। हर रोज बच्चों के लिए एक ओपन सेशन होगा, जिसमें वो कहानी, कविता लिखना सीख सकेंगे, वहीं कथक, रावण हत्था, ड्रामा सहित अन्य विधाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली से अवार्डी आशीष चारण जोधपुर से और गगन मिश्रा जयपुर से बीकानेर आ रहे हैं। चारण ने तो बीकानेर पहुंचकर ट्रेनिंग शुरू भी कर दी है। इसके अलावा कथक नृत्यांगना व विशेषज्ञ वीणा जोशी, सरोद वादन में आचार्य राजेंद्र जोशी भी ट्रेनिंग देंगे। कहानी के लिए वरिष्ठ कथाकार संगीता सेठी और कवियत्री डॉ. निकिता त्रिवेदी दौसा से बीकानेर आई हैं। आयोजन सचिव सेणुका हर्ष ने बताया कि इस बार बच्चों को रावणहत्था, तबला, नगाड़ा जैसे लोक वाद्य यंत्रों से रूबरू करवाया जाएगा। बच्चे इन्हें नजदीक से देखेंगे तो इन्हें सीखने का प्रयास भी करेंगे।
चेतन्य सहल को सीएलएफ अवार्ड
इस बार चेतन्य सहल को सीएलएफ अवार्ड दिया जाएगा। हर बार ये अवार्ड किसी होनहार बच्चे को दिया जाता है। इससे पहले बाडमेर के थानू खान और जैसलमेर के सरताज और सलमान को दिया गया था। सरताज और सलमान ने “बापू तूं तो सेहत के लिए हानिकारक है…।” ये अवार्ड नोखा के संस्कार स्कूल के अनूप रंगा की ओर से दिया जा रहा है।
सुबह से शाम तक आयोजन
फेस्टिवल में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आयोजन का सिलसिला चलेगा। इस दौरान ओपन सेशल के अलावा अलग अलग क्लास रूम में बच्चे अपनी रुचि के अनुसार साहित्य, संगीत व नृत्य में हिस्सा ले सकेंगे। पेंटिंग के लिए मोना सरदार डूडी और मुकेश जोशी सांचीहर खुले में अपना विधा के बारे में बच्चों को सिखाएंगे।अंतिम दिन पेंटिंग प्रदर्शनी होगी। इस दौरान पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन हो रहा है।