THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। राजस्थान के बजट पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्री जुगल राठी ने कहा की ये पूर्णतः चुनावी बजट है।
2023 के चुनाव से सहमे अच्छा बजट पेश किया आम लोगो को काफी राहत कोई नया टैक्स नहीं , चुनाव का डर साफ़ झलका नए प्रावधानों से हर तबके को खुश करने की कोशिश . कुछ ऐसे निर्णय भी लिए जिनका प्रदेश की जनता लंबे समय से प्रतीक्षारत थी , संविदा कर्मियों को नियमित करना स्वागत योग्य लेकिन अब इन्हें धरातल पर लाकर क्रियान्वित किया जाए जब राहत मिले केवल घोषणाओं का पिटारा बनकर ना रह जाए , और हमारे बीकानेर की अनदेखी से मैं भी स्तब्ध हूं संभावनाओं से भरे इस जिले को फिर उपेक्षा का शिकार होना पड़ा एयर पोर्ट के विस्तार से जिले को औद्योगिक उड़ान मिल जाती और ऐसे कई पहलू थे जिले के परिप्रेक्ष्य में जिनको बजट भाषण में छुआ तक नहीं गया