बड़ाबा​जार से फिर मिले 35 लाख कैश, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

कोलकाता खबर:- कोलकाता : बड़ाबाजार से फिर 35 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है। कोलकाता पुलिस की एसटीएफ की टीम ने विशेष तलाशी अभियान चलाकर बड़ाबाजार के कॉटन स्ट्रीट स्थित बाबूलाल बजाज स्ट्रीट इलाके से इन रुपयों के बंडल के साथ 2 लाेगों  को गिरफ्तार किया है।  इनके नाम श्रवण शर्मा व राम अवतार गनेड़िवाल है। उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को गरियाहाट थानांतर्गत गरियाहाट रोड स्थित मुक्त‌ि वर्ल्ड के निकट से कोलकाता पुलिस के एआरएस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से 1 करोड़ रुपये नकद के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था।