राजस्थान खबर:- पाली/बर मारवाड़। पाली जिले के बर कस्बे के जोधपुर रोड़ बाईपास के कोयटा चौराहे पर गुरुवार देर रात को अचानक एक चलती ट्रेवल्स बस में आग लग गई। घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घबराएं यात्रियों ने अपना सामान हाथ में लेकर भागने लगे। कुछ यात्री बस में फंस गए। गस्त दल के पुलिसकर्मियों और एलएण्डटी के हाइवे पेट्रोलिंग दल ने बस के शीशे तोड़ यात्रियों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। आग इतनी भीषण थी कि जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचते उससे पहले बस पूरी तरह जल चुकी थी।
बर थानाप्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि जोधपुर रोड़ बाईपास के कोयटा चौराहे पर गुरुवार देर रात को बाड़मेर से कोटा की तरफ जा रही निजी ट्रेवल्स बस की बेटरियों में स्पार्किंग होने से आग लग गई। बस चालक ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन, आग बुझाने में कामयाब नहीं हो सका। बस में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी सा माहौल हो गया। घबराए यात्री अपना सामान लेकर नीचे उतर भागने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया।
पुलिस दल ने दिखाया साहस, शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाला बाहर ट्रेवल्स बस में लगी आग को देखकर हाइवे पर गश्त कर रहे बर थाने के हेड कांस्टेबल लोकेश मीणा, कांस्टेबल सुरेश कुमार, महेन्द्र ने साहस दिखाते हुए बस में पीछे फंसे यात्रियों को खिड़की के कांच तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला। अचानक हुए हादसे से यात्री भी घबरा गए। कई यात्रियों को पुलिसकर्मियों ने निजी वाहनों की मदद से बर के मुख्य बस स्टैंड तक पहुंचाया।
दमकल पहुंचती उससे पहले सामान जलाकर हो चुका राख प्रत्यक्षदर्शी पुलिसकर्मियों ने बताया कि बस में चालीस से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। बस में रखा अपना सामान ज्यादातर यात्री लेकर उतर गए। लेकिन, बस की तीन-चार डिग्गियों में रखा सामान यात्री नहीं निकाल सके और वह आग में जलकर राख हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर जैतारण, सोजत, ब्यावर से दमकल मौके पर पहुंची। लेकिन वे जब तक पहुंची बस पूरी जल चुकी थी। बस की डिग्गी में रखा यात्रियों का सामान भी जल चुका था।