इंदौर में “खेलो इंडिया” में केशव बिस्सा ने जीता रजत,कल होगा स्वागत



THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।मध्यप्रदेश के इंदौर में चल रहे यूथ गेम्स ‘खेलो इंडिया’ बीकानेर से केशव बिस्सा (289) ने वेट लिफ्टिंग में रजत पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। केशव के चाचा ने बताया कि 30जनवरी से 11 फरवरी तक चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में टेनिस, बॉस्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग सहित कई खेलों के मुकाबले हुए। इसमें केशव बिस्सा ने वेटलिफ्टिंग में रजत पदक हासिल किया।
रविवार को इंदौर से बीकानेर आने पर जोरदार स्वागत किया जायेगा।