नत्थूसर गेट पर हादसे को न्योता देते ये खुले चेम्बर



THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। बीकानेर शहर में काफी जगह पर खुले नाले गटर है जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।ऐसा ही एक खुला चेम्बर नत्थूसर गेट पर बने चौपटे के पास सड़क पर है, जो हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं।यहां पर अनेक समाज की तीये की बैठक होती है और काफी बड़े बुजर्ग लोग आते है।आप भी बैठने जाए तो संभलकर यदि नहीं संभले तो तो किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते है सड़क पर बने गड्ढे में सड़क है, या फिर सड़क में गड्ढे यह पता भी नहीं चलेगा। यह डेंजर जोन कभी भी कोई बड़ा हादसा करवा सकता है ।हास्यास्पद तो यह कि ही यह चैम्बर नगर निगम को तो दिखाई नहीं दे रहा है । गहलोत सरकार के मंत्री भी यहां अनेक बार आ गए लेकिन किसी ने भी इस डेंजर ज़ोन पर ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों में यह धारणा गहरे तक पैठ गई है कि दोनों ही प्रमुख दलों के नेता किसी हादसे का इंतजार। कर रहे है। हाल ही में काफी लोग यहां हादसे का शिकार हो चुके है और एक व्यक्ति की तो टांग भी टूट गयी थी.. प्रसाशन से निवेदन है जल्द से जल्द इस पर गौर करे

राशबिहारी जोशी (राशु जोशी)