THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। प्रतियोगी परीक्षाओं की निः शुल्क तैयारी करा रहा संस्थान सृजन भविष्य का में दिनांक 12 फरवरी को युवा शिक्षा संवाद का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर शिक्षा मंत्री BD कल्ला जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन भी युवाओं से संवाद करेगें । संस्था संस्थापक अक्खाराम चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर के अनेकों शिक्षाविद् भी उपस्थित रहेंगे।