राजस्थान खबर:- सवाईमाधोपुर. यहां कुण्डेरा कस्बे में स्थित एक निजी क्लिनिक पर इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने से दवा के रिएक्शन करने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इस पर मृतक के परिजनों ने क्लिनिक के कर्मचारियों पर गलत इंजेक्शन से बालक की मौत होने का आरोप लगाया है। उधरए परिजनों की शिकायत पर सीएमएचओ डॉण् धर्मसिंह मीणा ने जिला अस्पताल में कार्यरत मेल नर्स क्लिनिक के मालिक परशुराम जाट को निलम्बित कर दिया है। कुण्डेरा थाना पुलिस के अनुसार मृतक धीरज ;12द्ध पुत्र हेमराज मीणा निवासी रईथा कलां है। मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। कुण्डेरा थाने के एएसआई अब्दुल रहमान के अनुसार मृतक दादाजी श्रीनिवास मीणा ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि शुक्रवार को उसके पोते को तेज बुखार आया। इस पर शनिवार को उसे गांव से कुण्डेरा स्थित निजी क्लिनिक पर उपचार के लिए लाए थे। आरोप लगाया कि वहां आरोपी मेल नर्स ने झोलाछाप कर्मचारी से रोगी बालक के इंजेक्शन लगाने को कहा। आधा इंजेक्शन लगाते ही बालक मन मचलने लगा। इसी दौरान चक्कर खाकर गिर कर अचेत हो गया। आरोप लगाया कि इस पर मेल नर्स ने उसे जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में बालक ने दम तोड़ दिया। इस पर जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेल नर्स के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े रहे परिजनएकार्रवाई पर माने उधर बालक की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल से शव लेने से मना कर दिया। परिजनों ने आरोपी मेल नर्स को निलम्बित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच करने व अवैध निजी क्लिनिक का सीज करने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची जिला प्रमुख सुदामा मीणाए डिग्गी मीणा आदि ने जिला कलक्टर को घटना के बारे में बताया। जिला कलक्टर के आदेश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धर्मसिंह मीणा ने मेल नर्स को निलम्बित कर दिया। साथ ही जांच के लिए सीएमएचओ के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी। इनका कहना है… बालक के गलत इंजेक्शन लगाने के आरोप की शिकायत पर जिला कलक्टर के आदेश पर मेल नर्स के निलम्बित कर दिया है। परिजन व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मेल नर्स पर तथा कुछ अन्य कर्मचारियों पर इंजेक्शन लगाने के आरोप लगाए है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। जांच के लिए टीम गठित कर दी है। धर्मसिंह मीणाए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाईमाधोपुर। मृतक बालक के दादा की प्राथमिकी पर बालक की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस जांच में जुटी है। अब्दुल रहमानए एएसआई थाना मलारना डूंगर। सवाईमाधोपुर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में मौजूद परिजन व ग्रामीण।