केमिकल टैंकर पलटने के बाद लगी आग,धूं धूं कर जलता रहा टैंकर



राजस्थान खबर:- पाली के गुंदोज के निकट हाइवे पर केमिकल का टैंकर पलटने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगी हुई देख चालक ने टैंकर को साइड में खड़ा करके जान बचाई। आग लगने से पूरा टैंकर जलने के बाद कबाड़ में तबदील हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकल ने टैंकर पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने से यातायात अवरूद्ध हो गया। बताया जा रहा है कि चालक को अलसुबह नींद की झपकी आ गई जिसकी वजह से हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकत में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि पालनपुर गुजरात से केमिकल से भरा ट्रैंकर पाली से होता हुआ दिल्ली जा रहा था। अलसुबह 6 बजे अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई जिससे टैंकर अनियंत्रित होने के बाद गुंदोज के निकट हाइवे के पास पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें आग लग गई। किसी तरह चालक ने टैंकर से कूदकर जान बचाई।
केमिकल ने पकड़ी आग, छाया रहा धुए का गुबार केमिकल भरा होने की वजह से टैंकर में आग लगते ही उसने तेजी से आग पकड़ ली। देखते ही देखते टैंकर से आग की लपटें तेजी से उठने लगी। सूचना पर पहुंची गुड़ा एंदला थानाप्रभारी प्रेम प्रकाश मौके पर पहुंचे। पुलिस ने केमिकल को देखते हुए दोनों तरफ के यातायात को रोक दिया। इससे दूर दूर तक वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की दमकल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद पुलिस ने दोनों तरफ से लग रहे जाम को खुलवाया। आग लगने से टैंकर कबाड़ में तब्दील हो गया।