सप्तदिवसीय “श्रीभक्तमाल” की कथा का आयोजन 12मार्च से



THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।श्री वैष्णव परम्परान्तर्गत श्रीमदजगद्गुरु मलूकपीठाधीश्वर पूज्य श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज के श्रीमुख से सप्तदिवसीय “श्रीभक्तमाल” की कथा का आयोजन 12 मार्च 2023 (रविवार) से 18 मार्च 2023 (शनिवार) तक भीनासर स्थित श्रीमुरलीमोहर मैदान में किया जाएगा |
धर्म्म की प्राप्ति परम्परा से है तथा परम्परा की प्राप्ति गुरुकृपा से ही सम्भव है। बीकानेर के जनमानस के सौभाग्य का विषय है, कि बीकानेर की पुण्यधरा, समय-समय पर सन्त सानिध्य पाकर यहाँ के निवासियों तथा प्रवासियों को धर्मावलम्बी होने की प्रेरणा देती रही है।
इसी क्रम में श्रीहरि इच्छानुसार, एक बार पुनः वह पुनीत अवसर आया है जब “श्रीजानकीवल्लभो विजयते” का घोष बीकानेर के वातावरण में पुनः गूँज उठेगा, हर बच्चा, युवा तथा वृद्ध चन्दन के श्रीतिलक से तेजोमय होकर श्रीहरि तथा उनके भक्तों के यशोगान का श्रवण करने हेतु लालायित होगा।
कथा आयोजन समिति की ओर से मयंक भारद्वाज ने बताया भीनासर में स्थित श्रीमुरलीमनोहर मैदान की वही पुण्यभूमि, जहाँ परम् श्रद्धेय स्वामी रामसुखदास जी महाराज के चतुर्मास प्रवचन होते थे, पर एक लम्बी अवधि के पश्चात आयोजित किए जा रहे श्रीराजेंद्रदास जी महाराज के श्रीमुख से उत्कृष्ट ग्रन्थ “श्रीभक्तमाल जी” की कथा के प्रवचन से, स्वामीजी महाराज के चतुर्मास (चौमासे) के प्रवचनों की सुखद स्मृतियों का पुन: स्मरण होगा।
गजानंद रामावत व घनश्याम रामावत ने व्यवस्थाओं की सूचना देते हुवे बताया, कि इस हेतु आयोजन स्थल पर एक विशाल पांडाल का निर्माण किया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के सुविधार्थ बीकानेर शहर के प्रमुख मार्गों तथा आसपास के गावों से कथा पांडाल तक पहुंचने हेतु निशुल्क बसों की सुविधा भी रहेगी|
-शुभेच्छु
आयोजन समिति
भक्तमाल कथा आयोजन समिति, बीकानेर
+918128921932