शहर जिला कांग्रेस कमेटी के बी ब्लॉक के अध्यक्ष सुमित कोचर ने बताया कि आज वार्ड नंबर 73 के अलग-अलग मोहल्लों में हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गई इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा कि कांग्रेश हमेशा से ही आमजन व गरीबों के साथ खड़ी रही है जो बजट माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रस्तुत किया है वह बजट सराहनीय है। चिरंजीव योजना को 10 लाख से बढ़ाकर 2500000 कर दिया। इस दौरान, कन्हैयालाल कल्ला,पार्षद मेहनाज बानो, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर अहमद नागौरी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरुण राठौड़, मौला बख्श, महबूब रंगरेज मनोज चौधरी ताहिर हसन ,श्री लाल व्यास,पप्पू व्यास, अनवर अली, अनिल कल्ला,अनवर अजमेरी, महिला शहर अध्यक्ष सुनीता गौड़ मुमताज बानो ममता से मनोनीत पार्षद मोहम्मद इस्माइल खिलजी पार्षद रमजान कच्छावा,पार्षद प्रफुल्ल हटीला, पार्षद वसीम खिलजी, मोहम्मद अली सुलेमानी, एडवोकेट शमशाद अली, अत्ता हुसैन कादरी, सालिम हुसैन, सारिक हुसैन, शोएब खान, कांग्रेसी कार्यकर्ता इस यात्रा में सम्मिलित हुए।