कोलकाता : मैदान थानांतर्गत बाबूघाट के निकट से 12 किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम इब्राहिम खान है। रविवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 2 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में गांजा की तस्करी करने वाले हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापामारी कर शनिवार की रात को अभियुक्त को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 12 किलो गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त गांजा को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।