तुर्की और सीरिया के बाद आज भारत मे भी यहाँ महसूस हुए भूकंप के झटके

तुर्की और सीरिया में भूकंप की भयानक तबाही का मंजर अभी कोई भूला भी नहीं कि इसी बिह्क भारत में भी भूकंप आया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 4.3 की तीव्रता का भूकंप आज सुबह ​लगभग 4.15 बजे आया। भूकंप का केंद्र 70 किमी उत्तर में युकसोम, सिक्किम में था। हालांकि इस भूकंप के बाद से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन तुर्की और सीरिया में मची तबाही के बीच भारत में भूकंप आना बेहद ही चिंता का विषय माना जा रहा है।