बीकानेर। प्रदेश में एक अनूठी शादी सामने आई है। जो कि अपने आप में पहली ऐसी शादी है। दूल्हा बारात लेकर अस्पताल पहुंचा। अस्पताल को सजाया गया। जहां शादी की सभी रस्में अदा हुई। दरअसल, शादी से ठीक पहले दुल्हन 15 सीढिय़ों से नीचे गिरने से घायल हो गई थी। उसको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।दरअसल मामला राजस्थान के कोटा के रामगंज मंडी का है। जहां दूल्ह बारात लेकर अस्पताल पहुंचा। परिजनों की मौजूदगी में रविवार देर शाम दोनों की शादी हुई। अस्पताल में कॉटेज कमरा बुक करके शादी के लिए सजाया गया, जहां वरमाला व अन्य रस्में निभाई गईं। फिलहाल दुल्हन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रामगंजमंडी क्षेत्र के भावपुरा निवासी पंकज राठौड़ की शादी रविवार को रावतभाटा निवासी मधु राठौर से होनी थी। दोनों घरों में खुशियों का माहौल था, रस्में चल रही थीं। शनिवार को पंकज राठौर की बिंदोरी भी निकली। रविवार को शादी के फेरे थे, लेकिन इस बीच दुल्हन मधु अपने घर में सीढिय़ों से गिर गई। 15 सीढय़िों से गिरने पर उसके दोनों हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए। सिर में भी चोटें आईं। दुल्हन को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हादसे के बाद दूल्हे पंकज राठौड़ के पिता शिवलाल राठौड़ और मधु के भाई ने बातचीत की। पंकज ने अस्पताल में ही शादी करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद दोनों के विवाह की रस्में अस्पताल में ही करवाना तय किया गया।