बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक से रुपये छीन बदमाशों के फरार होने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पंचमुखा श्रीहनुमान मंदिर रानीबाजार क्षेत्र निवासी पंकज गहलोत पुत्र सत्यनारायण की रिपोर्ट पर दो नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पंकज ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 12 फरवरी को दिन में तकरीबन तीन बजे सिने मैजिक के पास से वह जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान बजरंग व सोमेश उर्फ सोम ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। आरोप है कि आरोपी उसकी जेब में रखे 2500 रुपये छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।