सीने में दर्द की शिकायत के बाद बाबुल सुप्रियो अस्पताल में भर्ती


कोलकाता खबर:- कोलकाताः पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार दोपहर यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गायक से नेता बने सुप्रियो को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद उनकी मेडिकल जांच की गई। उन्होंने कहा कि एंजियोग्राफी से पता चला है कि मंत्री को ‘कोरोनरी आर्टरी (धमनी) संबंधी मामूली बीमारी’ है। अस्पताल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘फिलहाल किसी हृदय संबंधी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है और उनका इलाज किया जाएगा।’’ अधिकारी ने बताया कि बालीगंज के 52 वर्षीय विधायक सुप्रियो को शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। सुप्रियो के पास सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग भी है