श्रद्धा के सैलाब में डूबा नजर आया जयपुर, 21 हजार महिलाओं ने किया 13 किमी का सफर



राजस्थान खबर:- जयपुर। छोटीकाशी में आज आस्था का संगम देखने को मिला. महाराज बस्तीनाथ महाराज के सान्निध्य में विशाल कलश यात्रा निकाली गई…गाजे-बाजे के साथ करीब 21 हजार महिलाओं की यह कलश यात्रा गोविंदेवजी मंदिर से शुरू हुई. महिलाएं कलशों को सिर पर रखकर कतारबद्ध होकर गोविंददेवजी मंदिर से गोनेर रोड-लुनियावास स्थित बाबा बालनाथ आश्रम पहुंची. वैदिक संस्कृति के उत्थान और राष्ट्र कल्याण के लिए छोटीकाशी में आस्था का संगम देखने को मिला. बाबा बाल नाथ मंदिर के आश्रम लूनियावास में 551 कुण्डीय रुद्र महामृत्युंजय यज्ञ के लिए आराध्य गोविंददेवजी मंदिर से कलश यात्रा निकली. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. यात्रा का एक छोर जब सांगानेरी गेट पर था, तब भी गोविंददेवजी से श्रद्धालु रवाना हो रहे थे. आराध्य गोविंददेवजी मंदिर से सुबह करीब 21 हजार श्रद्धालु महिलाएं मंगल गीत गाती हुईं कलश धारण किए निकल पड़ीं. यात्रा की अगुवानी करते हुए बाबा बस्ती नाथ हाथी पर बैठ कर आगे बढ़ते गए. महिलाएं पीली साड़ी और चुनड़ी ओढ़े अनुशासित ढंग से आगे बढ़ीं तो उनका आखिरी छोर दिखाई ही नहीं दिया.