शिक्षक उतरे सडक़ पर, प्रधानाचार्य की पदोन्नति की मांग को लेकर जयपुर के लिए पैदल किया कूच

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। प्रधानाचार्य की पदोन्नति की मांग को लेकर मंगलवार को शिक्षक सडक़ पर उतर आये। व्याख्यायाताओं ने कतारबद्ध तरीके से बीकानेर के मुख्य मार्गों से होकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे। जहां व्याख्याताओं ने प्रधानाचार्य की पदोन्नति वर्ष 2022-23 की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तथा जमकर सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि प्रधानाचार्य की डीपीसी की मांग को लेकर पिछले एक माह से निदेशालय पर धरना दे रहे शिक्षकों ने आज पैदल जयपुर कूच करने का निर्णय लिया है। इसी के चलते यहां धरने पर बैठें शिक्षक अब पैदल जयपुर के लिए रवाना हुए। दिलचस्प बात ये रही कि इन सभी शिक्षकों ने अपनी मांग लिखित टी-शर्ट, टॉपी आदि पहन रखी थी। बता दें के लम्बे समय से प्रधानाचार्य पद को लेकर पदोन्नति नहीं होने से शिक्षक खासा नाराज है तथा पिछले कई दिनों से विरोध-प्रदर्शन भी करते आ रहे है। इसके बावजूद अभी तक इनकी मांग पूरी नहीं हुई है। इसको लेकर मंगलवार को ये शिक्षक अपनी इसी मांग को लेकर सडक़ पर उतर आये। रेसा के महामंत्री कमलकांत स्वामी ने बताया कि प्रधानाचार्य की डीपीसी पिछले दस माह से लम्बित है। इसको लेकर पिछले एक माह से निदेशालय के बाहर धरना दिया जा रहा है। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में शिक्षकों ने जयपुर कूच करने का निर्णय लिया है। 21 फरवरी को जयपुर पहुंचकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

देखे वीडियो..👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻