विवादों के बीच पाली नगर परिषद सभापति रेखा भाटी निलम्बित

राजस्थान खबर:-।पाली। नगर परिषद ठेकेदार हनुमान सिंह राजपुरोहित आत्महत्या प्रकरण में जांच प्रभावित होने का हवाला देते हुए पाली नगर परिषद सभापति रेखा भाटी को राज्य सरकार ने सभापति के पद से निलम्बित कर दिया। इस प्रकरण को लेकर सभापति विवादों में चल रही थी। भाजपा पार्षद ही उनका विरोध कर रे थे।
मुकदमें में है आरोपी, चार नवम्बर को की थी आत्महत्या
नगर परिषद ठेकेदार हनुमान सिंह ने चार नवम्बर को ढाबर गांव में अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद दो दिन तक प्रदर्शन हुए थे। इसका एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें सभापति पर ठेकेदार हनुमान सिंह का बकाया भुगतान नहीं करने व कमीशन मांगने के आरोप लगे थे। इसके बाद नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, उनके पति व पार्षद राकेश भाटी, तत्कालीन नगर परिषद आयुक्त बृजेश राॅय सहित अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच जारी है। अब राज्य सरकार ने इस प्रकरण में जांच प्रभावित होने का हवाला देते हुए सभापति रेखा भाटी को मंगलवार को निलम्बित कर दिया।
भाजपा से हो चुकी है निस्कासित, पार्षद भी थे विरोध में
सभापति रेखा भाटी भाजपा से सभापति बनी थी। ठेकेदार हनुमान सिंह आत्महत्या प्रकरण के बाद भाजपा के ही कई पार्षद उनके विरोध में उतर गए थे। विधायक ज्ञानचंद पारख ने भी उनका विरोध किया था। इसको लेकर कई बार भाजपा पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। मामला भाजपा हाइकमान के पास पहुंचा, इसके बाद सभापति रेखा भाटी व उनके पति राकेश भाटी को भाजपा की सदस्यता से भी निस्कासित कर दिया गया था।