नहर मे गिरी बोलेरो,दो लोग थे गाड़ी मे सवार एक की तालाश जारी


इंदिरा गांधी नहर में एक बोलेरो गाड़ी गिर गई,जानकारी के अनुसार घटना छतरगढ़ के आईडी 560 पर घटित हुई, जहां पर एक बोलेरो गाड़ी आईजीएनपी नहर में गिर गई घटना की सूचना के बाद थाना अधिकारी जयकुमार भादू तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव व राहत कार्य शुरू किया।एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है सूचना के अनुसार गाड़ी में पिता पुत्र सवार थे जिनमें पिता बशीर खान की तलाश की जा रही है और पुत्र को बाहर निकाल लिया गया है वहीं मौके पर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए।