कार से उतरते वक्त गिरा पर्स,दौड़कर कर आया अज्ञात व्यक्ति उठाकर भाग घटना cctv में कैद

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। रामपुरा बस्ती के मुख्य बाजार स्थित डूडी स्वीट्स मिष्ठान भण्डार के सामने एक युवक का कार से उतरते वक्त पर्स गिर गया। यह युवक मिष्ठान भंडार में खरीदारी के लिए चला गया। इसी दौरान दौडक़र आये अन्य युवक पर्स को उठाकर फरार हो गया। यह सारी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना दोपहर ढाई बजे की है। रामपुरा बस्ती निवासी नवजोत सिंह मेहता ने बताया कि यह पर्स सरणजीत सिंह अरोड़ा का है। इस पर्स में क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी सहित दस्तावेज है। सरणजीत सिंह अरोड़ा पंजाब खन्ना गांव निवासी है। जो कि किसी काम से बीकानेर आया हुआ था। जिस किसी को पर्स ले जाने वाले कि जानकारी मिले तो इस मोबाइल नम्बर 95095-97276 पर सम्पर्क कर सकते हैं।