G S. Academy और आर्यन पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में करियर काउंसलिंग का आयोजन



THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। G S. Academy और आर्यन पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आज 9 वीं और 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियो के लिए वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए मोटिवेशनल तथा करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को 10 वीं कक्षा के बाद सही विषय के चुनाव हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम का आरंभ G.S. Academy के कॉमर्स संकाय के विभागाध्यक्ष श्री शिव शंकर मोदी ने किया। उन्होंने कॉमर्स के नए आयामों के बारे में जानकारी दी। जी. एस . एकेडमी के डायरेक्टर श्री अतुल पुरोहित ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि आज के प्रतियोगी समय में विद्यार्थियों को इस प्रारंभिक स्तर पर ही भविष्य के बारे में सोचना आरंभ कर देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने exam pressure को दूर करने के भी तरीके बताए।
जी. एस . एकेडमी के कला संकाय के विभागाध्यक्ष श्री संजय पुरोहित ने बड़े ही मजेदार अंदाज में इतिहास और भूगोल जैसे विषयों को पढ़ने के तरीके बताए जो नियमित रूप से वो विद्यार्थियों को पढ़ाने में उपयोग करते हैं।
कॉमर्स संकाय के ही श्री बसंत जी राठी सर ने कॉमर्स में CA, CS, CMA में भविष्य बनाने की ओर छात्रों को प्रेरित किया। आर्यन पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ज्योति कल्ला मेम ने भी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा हेतु मार्गदर्शित किया और उनके करियर संबंधी प्रश्नों का उत्तर दिया। कार्यक्रम के अंत में G.S. Academy टीम के द्वारा ज्योति कल्ला मेम को भगवद गीता प्रदान कर और मुकेश जी व्यास सर को शॉल ओढ़ाकर धन्यवाद ज्ञापित किया।