MGSU का दीक्षांत समारोह 26 को:राज्यपाल के हाथों 57 स्टूडेंट्स को मिलेगा गोल्ड मेडल, 28 को डॉक्टरेट की उपाधि



THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।

महाराजा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह 26 फरवरी को बीकानेर में होगा। पूर्व में यह दीक्षांत समारोह 24 फरवरी को प्रस्तावित था, लेकिन इसमें फेरबदल करके अब 26 फरवरी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र इस समारोह में विद्यार्थियों को डिग्रियां व मेडल वितरित करेंगे। दीक्षांत प्रभारी व उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि विश्वविद्यालय 2020 परीक्षा के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन कर रहा है। इस दौरान 1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक शोध कार्य संपन्न कर चुके 28 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही यूजी व पीजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 57 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे।

विश्वविद्यालय परिसर में तैयार अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम में पहली बार दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। इस संदर्भ में आज विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह एवं कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने विभिन्न समितियों के प्रभारियों की बैठक ली। कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि दीक्षांत गरिमा को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है। दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय के नव निर्मित ऑडिटोरियम व आसपास के परिसर को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। इस ऑडिटोरियम में पहली बार दीक्षांत समारोह होगा।