THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। शहर में गजनेर रोड और चौखूंटी पुलिया के पास दो जगहों की सड़कों से रोजाना एक लाख लोग गुजरते हैं। दोनों सड़कें खस्ताहाल हैं। पीडब्ल्यूडी के पास नई सड़कें बनाने के लिए 9 करोड़ का बजट भी पड़ा है। इसके बावजूद सड़कें नहीं बन पा रही हैं। क्योंकि दोनों सड़कों से गंदे पानी के नाले गुजरते हैं, जिनका पानी टूटी सड़कों पर पसरा रहता है। इस कारण पीडब्ल्यूडी सड़कें नहीं बना पा रहा। कलेक्टर की मौजूदगी में यूआईटी और नगर निगम के अधिकारियों के साथ इस गंभीर समस्या पर विचार-विमर्श किया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला है। गजनेर रोड पर कोठारी अस्पताल के सामने पीडब्यूडी की ओर से सड़क बनाते ही गंदे पानी के जमाव से वापस टूट जाती है। चौखूंटी पुलिया की रोड पर तो काम ही शुरू नहीं हो पा रहा है। गंदे नालों का पानी रोकने के लिए ना तो उनकी सफाई हो रही है और ना ही उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है।
दोनों नालों को पुलिस लाइन के पास बड़े नाले से सीधा जोड़ना होगा, यूआईटी और नगर निगम को करना है नालों का काम
गजनेर रोड पर नाले की शिफ्टिंग और निर्माण यूआईटी व चौखूंटी पुलिया के पास नगर निगम को नाला बनाना हैं। यूआईटी को गजनेर आरओबी के नीचे रेलवे लाइन क्रॉस कर नाला बनाने के लिए रेलवे से अनुमति लेनी होगी। नगर निगम की ओर से चौखूंटी क्षेत्र में नाले के टेंडर हो गए, लेकिन काम शुरू करने में ढिलाई बरती जा रही है।
गजनेर रोड पर नाला निर्माण के लिए रेलवे की अनुमति लेनी है। करीब चार साल पहले रेलवे ने मना किया था, लेकिन अब सहमति देने को तैयार है। शीघ्र ही रेलवे से ऑनलाइन अनुमति ली जाएगी। – यशपाल आहूजा, यूआईटी सचिव
गजनेर रोड और चौखूंटी पुलिया के पास से गुजरने वाले दोनों नाले गली-मोहल्लों से होते हुए पुलिस लाइन के पास बड़े नाले से मिल रहे हैं, जबकि इनको मुख्य सड़कों से सीधे ही बड़े नाले से जोड़ना होगा। गजनेर रोड से गुजरने वाला नाला मालियों का मोहल्ला, एमएम ग्राउंड से कोठारी अस्पताल से नृसिंह तालाब सर्वोदय बस्ती, रेलवे अस्पताल के सामने से होता हुआ रेलवे लाइन क्रॉस कर एमएस कॉलेज की तरफ से पुलिस लाइन जा रहा है। जबकि, इसे कोठारी अस्पताल के पास गजनेर आरओबी के नीचे रेलवे लाइन क्रॉस कर सीधे ही पुलिस लाइन बड़े नाले से जोड़ना होगा। इसी तरह से चौखूंटी पुलिया के नीचे से गुजरने वाला नाला कमला कॉलोनी सहित अनेक क्षेत्रों से गुजरता हुआ बड़े नाले से मिलता है। कमला कॉलोनी में नई नालियां बनाकर गंदे पानी के नाले को सीधा ही बड़े नाले से जोड़ना होगा।