कपड़ो जूतों के शोरूम में चोरी,बिनाणी चौक की रश्मि ओझा ने लिखाई रिपोर्ट

बीकानेर । यहां रानी बाजार में एक शोरूम से अज्ञात चोरों ने नकदी, जूते कपड़े चुरालिए। इस आशय की रिपोर्ट कोटगेट थाने में दर्ज कराई गई है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 1 Floor frout side का शीशा तोड़ा व Reception Counter/कैश काउंटर में तोडफ़ोड़ की गई। इस संबंध में परिवादी शोरूम की स्टोर मैनेजर बिन्नाणी चौक निवासी रश्मि ओझा पुत्री सुशील कुमार ने पुलिस को बताया कि वह रानी बाजार में रेडटेप शोरूम में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 15फरवरी रात को शोरूम समय पर बंद करने के बाद घर चली गई। लेकिन अगले दिन सुबह जब आई तो फर्स्ट फ्लोर में साइड का शीशा टूटा हुआ था काउंटर पर तोडफ़ोड़ कर कैश काउंटर से नकदी गायब थी, कुछ जूते और कपड़े भी नहीं थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच श्यामलाल स उ नि को सौंपी है।