बाल सुधार गृह मे 5 दिन मे दूसरी बार मारपीट की घटना

बीकानेर। बीकानेर के बाल-सुधार गृह में सुधरने की बजाय बाल अपचारियों के अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे है। फिर बाल-सुधारगृह में मारपीट का मामला सामने आया है। बता दें कि पांच दिनों में बीकानेर के बाल सुधारगृह में यह दूसरा मामला है। इस बार एक बाल अपचारी पर तीन बाल अपचारियों में से एक ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस की माने तो पहले जिसने जानलेवा हमला बोला था। उसी के खिलाफ मारपीट व गालीगलौच करने का आरोप लगाया है। बता दें कि 11 फरवरी को एक बाल अपचारी ने तीन अन्य बाल अपचारियों पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया था। हमले में एक बाल अपचारी के मुंह व नाक पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।