बीकानेर। तुर्की में तबाही मचाने के बाद शुक्रवार को भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गये। मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू व कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। हालांकि भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई जाती है। इसका सर्वाधिक असर कटरा में देखने को मिला। जहां जमीन अचानक हिलने व कांपने लगी। जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। फिलहाल भूकंप से अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।


