कोलकाता खबर:-कोलकाता।महाशिवरात्रि का त्योहार भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत ही फलदायी माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा-आराधना करने पर शिव भक्तों की सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। महाशिवरात्रि पर शिवभक्त दिनभर व्रत रखते हुए शिव मंदिरों में शिवलिंग पर भगवान शिव की प्रिय चीजें भांग, धतूरा, बेलपत्र, शमीपत्र, गंगाजल और दूध-दही अर्पित करते हैं। इस वर्ष महाशिवरात्रि का महापर्व 18 फरवरी को है। इस बार कोलकाता के बड़ा बाज़र में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं द्वारा महाशिवरात्रि पर सामूहिक शिव पार्वती की 4 पहर की पूजा का आयोजन कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित माहेश्वरी भवन 5 तल्ला में विधि विधान से पूजा और अभिषेक का कार्यक्रम होगा और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे राजू मूँधड़ा- रविशंकर मूँधड़ा से 7003199345